सोनुवा : शराब दुकान सील

फोटो फाईल संख्या 30सोनुवा5 मंे सोनुवा बाजार में शराब दुकान सील करते अंचलाधिकारीसोनुवा. विधानसभा चुनाव को लेकर उपायुक्त के आदेश के बाद सोनुवा अंचलाधिकारी संजय कुमार सिन्हा ने रविवार दोपहर तीन बजे सोनुवा बाजार स्थित विदेशी शराब दुकान सील कर दिया़ पुन: यह दुकान दो दिसंबर को चुनाव समाप्त होने के बाद खुलेगी. अंचलाधिकारी श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 8:03 PM

फोटो फाईल संख्या 30सोनुवा5 मंे सोनुवा बाजार में शराब दुकान सील करते अंचलाधिकारीसोनुवा. विधानसभा चुनाव को लेकर उपायुक्त के आदेश के बाद सोनुवा अंचलाधिकारी संजय कुमार सिन्हा ने रविवार दोपहर तीन बजे सोनुवा बाजार स्थित विदेशी शराब दुकान सील कर दिया़ पुन: यह दुकान दो दिसंबर को चुनाव समाप्त होने के बाद खुलेगी. अंचलाधिकारी श्री सिन्हा ने बताया कि होटल, रेस्तरां व सार्वजनिक स्थान पर शराब के उपयोग व बिक्री प्रतिबंधित रहेगी़ पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंंने बताया कि चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई की गयी है़