मानव संसाधन विभाग के हेड राजपाल सिन्हा सेवानिवृत्त

फोटो30 नोवा 5 – राजपाल सिन्हा.प्रतिनिधि, नोवामुंडीटाटा स्टील की नोवामुंडी माइंस के मानव संसाधन विभाग के हेड राजपाल सिन्हा सेवानिवृत्त हुए. इस मौके पर माइंस कर्मियों ने भावभीनी विदाई दी. 35 साल तक टिस्को की सेवा की. 1980 में असिस्टेंट पर्सनल ऑफिसर के पद पर नियुक्ति हुई थी. इन्होंने सामाजिक शैक्षणिक कार्य के लिए आधारभूत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 8:03 PM

फोटो30 नोवा 5 – राजपाल सिन्हा.प्रतिनिधि, नोवामुंडीटाटा स्टील की नोवामुंडी माइंस के मानव संसाधन विभाग के हेड राजपाल सिन्हा सेवानिवृत्त हुए. इस मौके पर माइंस कर्मियों ने भावभीनी विदाई दी. 35 साल तक टिस्को की सेवा की. 1980 में असिस्टेंट पर्सनल ऑफिसर के पद पर नियुक्ति हुई थी. इन्होंने सामाजिक शैक्षणिक कार्य के लिए आधारभूत संरचनाएं व सुविधाएं उपलब्ध कराने व 750 सौ स्थानीय लोगों की बहाली कराने में सराहनीय योगदान किया.