प्रखंड सहायक निर्वाचक पदाधिकारी ने मजिस्टे्रट एवं मतदान दल को दिये निर्देश
प्रतिनिधि, राजनगरप्रखंड सहायक निर्वाचक पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार प्रजापति ने विधानसभा चुनाव में प्रतिनियुक्त सभी सेक्टर मजिस्टे्रट एवं मतदान दल में प्रतिनियुक्ति सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी को निर्देश देते हुए कहा कि अपने मतदान केंद्र के सभी मतदान पदाधिकारी एवं कर्मी हमेशा साथ रहें. प्रतिदिन व्यवहार किये जाने वाली दवा, चश्मा, कंबल, […]
प्रतिनिधि, राजनगरप्रखंड सहायक निर्वाचक पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार प्रजापति ने विधानसभा चुनाव में प्रतिनियुक्त सभी सेक्टर मजिस्टे्रट एवं मतदान दल में प्रतिनियुक्ति सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी को निर्देश देते हुए कहा कि अपने मतदान केंद्र के सभी मतदान पदाधिकारी एवं कर्मी हमेशा साथ रहें. प्रतिदिन व्यवहार किये जाने वाली दवा, चश्मा, कंबल, जूता इत्यादि अपने साथ रखेंगे. ठंड होने के कारण आवश्यक गरम कपड़े साथ रखेंगे. मतदान कर्मी नाश्ता व चाय 25 रुपये तथा सादा भोजन 50 रुपये प्रति व्यक्ति की दर से भुगतान के आधार पर आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका, सहायिका, माता समिति से भोजन एवं भोजन की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं. क्लस्टर में रुकने वाले मतदान दल के पदाधिकारी एवं कर्मचारी यहां पर दिये गये निर्देश का पालन, सभी बीएलओ को दिये गये प्रशिक्षण के अनुसार, पीठासीन पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर मतदान से संबंधित सूचना एवं प्रति दो घंटे में प्रतिवेदन एवं मतदान समाप्ति के उपरांत अंतिम प्रतिवेदन एसएमएस के माध्यम से भेजेंगे.