मेनका सरकार के लिए वोट मांगे
जमशेदपुर. संपूर्ण घाघीडीह विकास समिति के सदस्यों ने पोटका विस के प्रत्याशी मेनका सरदार के लिए वोट मांगा. सदस्यों ने घाघीडीह क्षेत्र की 5 एवं बागबेड़ा क्षेत्र की दो पंचायत में घर-घर जाकर लोगों से मिले. उन्हें चुनाव से संबंधित परचा सौंप कर भाजपा के समर्थन में वोट देने की अपील की. इस कार्यक्रम में […]
जमशेदपुर. संपूर्ण घाघीडीह विकास समिति के सदस्यों ने पोटका विस के प्रत्याशी मेनका सरदार के लिए वोट मांगा. सदस्यों ने घाघीडीह क्षेत्र की 5 एवं बागबेड़ा क्षेत्र की दो पंचायत में घर-घर जाकर लोगों से मिले. उन्हें चुनाव से संबंधित परचा सौंप कर भाजपा के समर्थन में वोट देने की अपील की. इस कार्यक्रम में छोटराय मुर्मू, कृष्णा चंद्र पात्रो, रितु सिंह, कृष्णा बहादुर, गोविंदा, कालिदास, नूना सोरेन, प्रभा हांसदा, सपन दास, दिलीप, रंजीत शर्मा, संजय, विजय, विमला, आरती, कलावती, पुतुल, कमला, पूर्णिमा, अंजना, जयमुनी, कांता सरकार व अन्य उपस्थित थे.