नए साल पर नया संकल्प (न्यू इयर रेसोल्यूशन) 4
कहानी को समर्पित रहेगा नया साल मुझे लेख, कहानियां और कविताएं लिखने का शौक है. नये साल में इस तरफ ध्यान दूंगा. मैं सामाजिक मुद्दों पर कहानियां लिखना चाहता हंू. इसके लिये मैंने अभी से सोचना शुरू कर दिया है. मेरी कोशिश रहेगी कि साल शुरू होने के साथ मैं कहानी लिखना भी शुरू कर […]
कहानी को समर्पित रहेगा नया साल मुझे लेख, कहानियां और कविताएं लिखने का शौक है. नये साल में इस तरफ ध्यान दूंगा. मैं सामाजिक मुद्दों पर कहानियां लिखना चाहता हंू. इसके लिये मैंने अभी से सोचना शुरू कर दिया है. मेरी कोशिश रहेगी कि साल शुरू होने के साथ मैं कहानी लिखना भी शुरू कर दूं. अधिकतर लोगों को नये साल में कुछ नया करके खुशी मिलती है. मुझे कहानियां-कविताएं लिखकर खुशी मिलेगी. मैं नयी-नयी कहानी और कविताएं लिखना चाहती हूं. -प्रकाश केसरी, काशीडीह