वीजी वाल्टर क्रास्टा का अंतिम संस्कार आज ( 30 वाल्टर क्रास्टा)
जमशेदपुर. जमशेदपुर धर्मप्रांत के विकर जनरल फादर वाल्टर क्रास्टा का अंतिम संस्कार सोमवार को बेलडीह ग्रेवयार्ड में किया जायेगा. रविवार देर शाम उनका पार्थिव शरीर जमशेदपुर लाया गया, जिसे मरसी अस्पताल के शीतगृह में रखा गया है. पिछले दिनों वीजी क्रास्टा का बंेगलुरु में निधन हो गया था. जमशेदपुर धर्मप्रांत के फादर कामिल हेंब्रम ने […]
जमशेदपुर. जमशेदपुर धर्मप्रांत के विकर जनरल फादर वाल्टर क्रास्टा का अंतिम संस्कार सोमवार को बेलडीह ग्रेवयार्ड में किया जायेगा. रविवार देर शाम उनका पार्थिव शरीर जमशेदपुर लाया गया, जिसे मरसी अस्पताल के शीतगृह में रखा गया है. पिछले दिनों वीजी क्रास्टा का बंेगलुरु में निधन हो गया था. जमशेदपुर धर्मप्रांत के फादर कामिल हेंब्रम ने बताया कि सोमवार को सुबह नौ बजे से पार्थिव शरीर को दर्शनार्थ गोलमुरी महागिरजा में रखा जायेगा. जहां विशप स्वामी मिस्सा बलिदान करेंगे. इसके बाद दस बजे उनकी अंतिम यात्रा बिष्टुपुर बेलडीह कब्रिस्तान के लिए निकलेगी.