राज्य के खनिज संपदा का हमें फायदा नहीं मिलता : गुरुजी

बोड़ाम मैदान में झामुमो का चुनावी सभा आयोजितफोटो है, दिलीप 1 माला पहना कर शिबू सोरेन का स्वागत करते. 2 उमड़ी भीड़.पटमदा : पूरा देश जानता है झारखंड धनी राज्य है, पर इस राज्य का खनिज संपदा का फायदा हमें नहीं मिलता. केंद्र को खनिज संपदा से मिलने वाले राजस्व का एक चौथाई हिस्सा भी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 10:03 PM

बोड़ाम मैदान में झामुमो का चुनावी सभा आयोजितफोटो है, दिलीप 1 माला पहना कर शिबू सोरेन का स्वागत करते. 2 उमड़ी भीड़.पटमदा : पूरा देश जानता है झारखंड धनी राज्य है, पर इस राज्य का खनिज संपदा का फायदा हमें नहीं मिलता. केंद्र को खनिज संपदा से मिलने वाले राजस्व का एक चौथाई हिस्सा भी झारखंड के विकास में खरचा हो, तो यह राज्य स्वर्ग बन जायेगा. उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री सह झामुमो सुप्रीमो दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने बोड़ाम मैदान में मंगल कालिंदी पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि झारखंडियों के बलिदान व संघर्ष से मिला है. झारखंड आगे विकास के लिए क्षेत्र की जनता झामुमो को वोट देकर मंगल कालिंदी को विजयी बनायंे. पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो ने कहा कि इस राज्य में आजसू व झाविमो ने झारखंड मुक्ति मोरचा की ताकत को कम करने का काम किया है. 14 माह की हेमंत सरकार ने की शासन काल में राज्य का चौमुखी विकास हुआ है. मंगल कालिंदी ने कहा कि झामुमो ने एक गरीब का बेटा को टिकट दिया है. हमने पिछले छह वर्षों तक क्षेत्र में सेवा देने का काम किया है. मेरे पीछे मां है न बाप, पत्नी है न बच्चा क्षेत्र की जनता ही मेरे लिए सब कुछ है. कार्यक्रम को हरमोहन महतो, विनोद पांडेय, आश्विनी महतो, शंभु दास, शामापदो महतो आदि ने भी संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version