राजीव दीक्षित की याद में निकली प्रभात फेरी
(फोटो भारत बचाओ के नाम से सेव है)जमशेदपुर. भारत बचाओ आंदोलन की ओर से राजीव भाई दीक्षित की जन्म एवं पुण्य तिथि रविवार, (30 नवंबर) को मनायी गयी. इसके तहत प्रात: जुबिली पार्क में प्रभातफेरी निकाली गयी. रैली में भारत बचाओ पत्रक (बिना दवा के स्वस्थ रहने की जानकारी देनेवाले) का वितरण किया. इसके अलावा […]
(फोटो भारत बचाओ के नाम से सेव है)जमशेदपुर. भारत बचाओ आंदोलन की ओर से राजीव भाई दीक्षित की जन्म एवं पुण्य तिथि रविवार, (30 नवंबर) को मनायी गयी. इसके तहत प्रात: जुबिली पार्क में प्रभातफेरी निकाली गयी. रैली में भारत बचाओ पत्रक (बिना दवा के स्वस्थ रहने की जानकारी देनेवाले) का वितरण किया. इसके अलावा सोनारी जॉगर्स पार्क में उद्योगपति राणासरिया के सहयोग से लोगों को बिना दवा के स्वस्थ रहने संबंधी वीडियो का प्रदर्शन किया गया. ज्ञात हो कि दीक्षित जी का जन्म 30 नवंबर 1967 को एवं निधन 30 नवंबर 2010 को हुआ था. उन्होंने 12000 से अधिक व्याख्यान दिये तथा गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक किया. कार्यक्रम में भाग लेने वालों में भारत बचाओ के संयोजक अरविंद प्रसाद, संजीत सिंह, प्रदीप जी, सुरभि अग्रवाल आदि सहित संगठन के 150 से अधिक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए.