चंपई सोरेन के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया
प्रतिनिधि, राजनगरसरायकेला विधानसभा के झामुमो प्रत्याशी चंपई सोरेन के पक्ष में भुवनेश्वर महतो के नेतृत्व में रविवार को कांकी, बाना, टांगरानी, खीरी, भालूबासा, कुनाबेड़ा, गेंगेरूली, तुमुंग, विदरी आदि गांवों में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया गया. जनसंपर्क के क्रम में झामुमो प्रत्याशी चंपई सोरेन के पक्ष में वोट करने की अपील की. भुवनेश्वर महतो […]
प्रतिनिधि, राजनगरसरायकेला विधानसभा के झामुमो प्रत्याशी चंपई सोरेन के पक्ष में भुवनेश्वर महतो के नेतृत्व में रविवार को कांकी, बाना, टांगरानी, खीरी, भालूबासा, कुनाबेड़ा, गेंगेरूली, तुमुंग, विदरी आदि गांवों में डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान चलाया गया. जनसंपर्क के क्रम में झामुमो प्रत्याशी चंपई सोरेन के पक्ष में वोट करने की अपील की. भुवनेश्वर महतो ने कहा कि झारखंड का विकास झामुमो से ही होगा. उन्होंने जनता से झामुमो को पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए सहयोग करने की अपील की. इस मौके पर सहदेव महतो, सुखीराम महतो, भुकतू महतो, योगेश्वर महतो, सुनाराम सोरेन, चंदन महतो, प्रेमचंद्र महतो, धनंजय मुर्मू, रूद्रचरण दास आदि शामिल थे.