जुगसलाई, छोटागोविंदपुर में कांग्रेस प्रत्याशी दुलाल भुइयां ने निकाली मोटरसाइकिल रैली (30 के आनंद 2)( असंपादित)

वरीय संवाददाता जमशेदपुरजुगसलाई विधानसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन रविवार को कांग्रेस प्रत्याशी दुलाल भुइयां ने जुगसलाई, छोटागोविंदपुर और आस-पास के अलावा मंे मोटरसाइकिल रैली निकाली. जिसमंे सुबह जुगसलाई विधानसभा के मुख्य चुनावी कार्यालय में मां काली के पूजा अर्चना के बाद मेन रोड से निकली, जो परसुडीह, मकदमपुर, बारीगोड़ा, राहरगोड़ा, गदड़ा, गोविंदपुर, छोटागोविंदपुर, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 11:02 PM

वरीय संवाददाता जमशेदपुरजुगसलाई विधानसभा चुनाव के प्रचार के अंतिम दिन रविवार को कांग्रेस प्रत्याशी दुलाल भुइयां ने जुगसलाई, छोटागोविंदपुर और आस-पास के अलावा मंे मोटरसाइकिल रैली निकाली. जिसमंे सुबह जुगसलाई विधानसभा के मुख्य चुनावी कार्यालय में मां काली के पूजा अर्चना के बाद मेन रोड से निकली, जो परसुडीह, मकदमपुर, बारीगोड़ा, राहरगोड़ा, गदड़ा, गोविंदपुर, छोटागोविंदपुर, हितकु, बारीनगर, डोमजुड़ी, घोड़ाडीह, नारवा, सुंदरनगर होकर समाप्त हुई. अंत में जनसभा को संबोधित करते हुए दुलाल भुइयां ने रूके हुए विकास कार्य को चालू करने के लिए कांग्रेस के पक्ष मंे वोट डालने की अपील की. इस मौके पर दुलाल भुइयां, जुगसलाई विधानसभा के संयोजक राकेश तिवारी, संतोष, दीपक मंडल, एम दुबे, राजकुमार गुप्ता, ज्योति मिश्रा, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष परितोष सिंह समेत काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.दूसरी ओर पटमदा-बोड़ाम में दुलाल भुइयां के भाई बलदेव भुइयां, खगेन महतो और निमाइ मंडल ने संयुक्त रूप से मोटरसाइकिल रैली निकाली, जो गांव-गांव मंे घुमकर चुनाव प्रचार किया और कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version