71 पोलिंगकर्मी रहे अनुपस्थित, होगी कार्रवाई

अनुपस्थित लोगों की सूचीपोटका- 22घाटशिला- 30बहरागोड़ा- 21जमशेदपुर. रविवार को बहरागोड़ा, घाटशिला एवं पोटका विधान सभा के मतदानकर्मियों को कलस्टर के लिए रवाना किया गया. तीन विधान सभा के 71 पीठासीन पदाधिकारी और कर्मचारी अनुपस्थित रहे. अनुपस्थित कर्मियों के स्थान की रिजर्व से भरपायी की गयी. अनुपस्थित कर्मियों से चुनाव ड्यूटी के लिए दिये गये पैसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 11:03 PM

अनुपस्थित लोगों की सूचीपोटका- 22घाटशिला- 30बहरागोड़ा- 21जमशेदपुर. रविवार को बहरागोड़ा, घाटशिला एवं पोटका विधान सभा के मतदानकर्मियों को कलस्टर के लिए रवाना किया गया. तीन विधान सभा के 71 पीठासीन पदाधिकारी और कर्मचारी अनुपस्थित रहे. अनुपस्थित कर्मियों के स्थान की रिजर्व से भरपायी की गयी. अनुपस्थित कर्मियों से चुनाव ड्यूटी के लिए दिये गये पैसे वापस लिए जायेंगे तथा कार्रवाई के लिए संबंधित विभाग को लिखा जायेगा.पोटका: 31 लोगों को बदला गयालोयोला स्कूल में पोटका विधान सभा मंे ड्यूटी के लिए नियुक्ति पत्र लेने आये लोगों में से कोई बीमार था तो कोई चलने में असमर्थ. ऐसे 31 लोगों को मुक्त कर रिजर्व से भरपायी की गयी तथा शेष बचे रिजर्व कर्मियों को डुमरिया, जमशेदपुर और पोटका प्रखंड मुख्यालय भेज दिया गया. 31 में नारायण नामक ऐसा कर्मचारी थी जो कुछ लिखना और करना नहीं जानता था. उसके बदले मंे दूसरे कर्मचारी को दिया गया. पोस्टल बैलेट सुविधा केंद्र खोला गयाको ऑपरेटिव कॉलेज में मतदानकर्मियों के लिए पोस्टल बैलेट सुविधा केंद्र खोला गया. केंद्र मंे आकर कई लोगों ने पोस्टल बैलेट से वोट देने के संबंध मंे जानकारी ली. साथ ही कई लोगों ने पोस्टल बैलेट से मत तक आरओ को भेज भी दिया है.

Next Article

Exit mobile version