बेंगलुरु से शहर पहंुची हो भाषा साइकिल रैली (फोटो डीएस 2

-आज चाईबासा के लिए रवाना होगी रैली-पांच दिसंबर को रांची में मुख्य सचिव को मांगपत्र सौंपा जायेगासंवाददाता,जमशेदपुरआदिवासी हो भाषा साइकिल रैली रविवार को शहर पहुंची. रैली में शामिल हो समाज युवा महासभा के जिला अध्यक्ष सुरा बिरुली एवं शांतनु हेंब्रम का पारंपरिक तरीके से (पांव धोकर व माला पहना कर) स्वागत किया गया. हो समाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 30, 2014 11:03 PM

-आज चाईबासा के लिए रवाना होगी रैली-पांच दिसंबर को रांची में मुख्य सचिव को मांगपत्र सौंपा जायेगासंवाददाता,जमशेदपुरआदिवासी हो भाषा साइकिल रैली रविवार को शहर पहुंची. रैली में शामिल हो समाज युवा महासभा के जिला अध्यक्ष सुरा बिरुली एवं शांतनु हेंब्रम का पारंपरिक तरीके से (पांव धोकर व माला पहना कर) स्वागत किया गया. हो समाज को आठवीं अनुसूची में शामिल कराने के लिए 12 नवंबर को बेंगलुरु से साइकिल रैली शुरू की गयी थी. रैली में शामिल युवा साइकिल से अब तक 2405 किमी की दूरी तय कर चुके हैं. सोमवार को साइकिल रैली सरना स्कूल टुइलाडुंगरी से चाईबासा के लिए रवाना होगी. उसके बाद 5 दिसंबर को रांची पहुंचेगी. जहां मुख्य सचिव को हो भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल कराने संबंधी मांग पत्र सौंपा जायेगा. स्वागत में बीरसिंह बिरुली, कान्हू मुर्मू, मनोज मेलगांडी, सीताराम हांसदा, दुगाई कुंकल, चांदमनी कुंकल, जयसिंह सोय, महावीर देवगम, मंगल दोंगो, रवि सांवैया, शांति सिद्ध व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version