चुनाव : एमजीएम व सदर अस्पताल में हाई अलर्ट
– डॉक्टरों व स्टॉफ को 24 घंटे तैयार रहने का निर्देश संवाददाता, जमशेदपुरविधान सभा चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निबटने के लिए एमजीएम व सदर अस्पताल को एलर्ट किया गया है. इसके लिए इमरजेंसी विभाग को अपडेट किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर विभा शरण ने […]
– डॉक्टरों व स्टॉफ को 24 घंटे तैयार रहने का निर्देश संवाददाता, जमशेदपुरविधान सभा चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निबटने के लिए एमजीएम व सदर अस्पताल को एलर्ट किया गया है. इसके लिए इमरजेंसी विभाग को अपडेट किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर विभा शरण ने बताया कि अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दवा सहित अन्य उपकरण उपलब्ध करा दिया गया है. इसके साथ ही सदर सहित सभी केंद्रों पर दो दिसंबर तक 24 घंटा डॉक्टर सहित अन्य स्टाफ को मौजूद रहने का निर्देश दिया गया है. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में बने कलस्टर पर तैनात डॉक्टरों को 24 घंटा तैयार रहने को कहा गया है. एमजीएम में भी है तैयारी एमजीएम अस्पताल के इमरजेंसी विभाग को 24 घंटा तैयार रहने को कहा गया है. एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ आर वाई चौधरी ने बताया कि अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के कुछ बेड को सुरक्षित रखा गया है. डॉक्टर व स्टाफ को 24 घंटा तैयार रहने का निर्देश दिया गया है चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को मिली एंबुलेंसउपायुक्त के आदेश पर सिविल सर्जन से सभी एनजीओ व अन्य सामाजिक संस्थाओं से एंबुलेंस की मांग की थी. अभी तक विभाग को चार एंबुलेंस प्राप्त हुई हैं. इसे जुगसलाई, पोटका, पटमदा व धालभूमगढ़ को सौंपा गया है.