निष्पक्ष व शांतिपूर्वण मतदान के लिए प्रशासन कटिबद्ध: डीसी (फोटो दुबेजी 10)
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिला परिषद हॉल में आयोजित प्रेसवार्ता में डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ अमिताभ कौशल ने कहा कि जिला प्रशासन शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतदान कराने के लिए कटिबद्ध है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सभी बूथों में पर्याप्त संख्या में पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरजिला परिषद हॉल में आयोजित प्रेसवार्ता में डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ अमिताभ कौशल ने कहा कि जिला प्रशासन शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी मतदान कराने के लिए कटिबद्ध है. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सभी बूथों में पर्याप्त संख्या में पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को तैनात किया गया है. साथ ही वोटिंग पर निगरानी के लिए अन्य तरह की व्यवस्था की गयी है. उपायुक्त ने कहा कि मतदानकर्मियों के साथ-साथ पुलिसकर्मियों के लिए भी पोस्टल बैलेट से मतदान करने की सुविधा की गयी है.चुनाव में 1012 लोगों को किया गया गिरफ्तार : एसएसपीप्रेस वार्ता में एसएसपी एवी होमकर ने कहा कि चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 1012 गैर जमानतीय वारंट की तामिला की गयी. 41 लोगों को तड़ीपार किया गया, 27 लोगों को सीसीए के तहत निरुद्ध किया गया. 658 लोगों पर 34 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी. 4 लोगों पर 109 के तहत कार्रवाई की गयी. इस दौरान 6 अवैध हथियार और 16 कारतूस, 7 हजार लीटर से ज्यादा शराब जब्त किये गये.