ऑल इंडिया पीजी मेडिकल की परीक्षा शुरू
इस खबर को ऊपर कर लें. लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर एमबीबीएस के बाद होने वाले ऑल इंडिया पीजी मेडिकल इंट्रेंस एग्जामिनेशन 27 नवंबर से शुरू हो चुकी है, जो छह दिसंबर तक चलेगी. इसके लिए शहर में नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट (एनएसआइबीएम) को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इस बार कुल 300 प्रश्न […]
इस खबर को ऊपर कर लें. लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर एमबीबीएस के बाद होने वाले ऑल इंडिया पीजी मेडिकल इंट्रेंस एग्जामिनेशन 27 नवंबर से शुरू हो चुकी है, जो छह दिसंबर तक चलेगी. इसके लिए शहर में नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट (एनएसआइबीएम) को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इस बार कुल 300 प्रश्न पूछे जा रहे हैं. प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप हैं. परीक्षा का समय तीन घंटा निर्धारित है. परीक्षा ऑनलाइन हो रही है. इसको लेकर दिल्ली से एक टीम शहर पहुंची है. इस परीक्षा के बाद उम्मीदवार अपने-अपने विषय में पीजी कर सकेंगे. वे डिग्री या फिर डिप्लोमा कर सकेंगे. डिग्री की अवधि तीन साल और डिप्लोमा की अवधि 2 साल होगी.