आजादनगर : पिस्टल की नोंक पर लूट, हमला
– आजादनगर थाने में चार के खिलाफ मामला दर्ज – पीडि़त शाहवाज एमजीएम अस्पताल में भरतीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरआजादनगर आइडियल स्कूल के पास डोंगाडीह रहमतनगर निवासी मो शाहवाज अंसारी को पिस्टल व चाकू की नोंक पर 15 हजार रुपये व दो मोबाइल फोन लूट लिया गया. वहीं विरोध करने पर चाकू से जानलेवा हमला किया. उसका […]
– आजादनगर थाने में चार के खिलाफ मामला दर्ज – पीडि़त शाहवाज एमजीएम अस्पताल में भरतीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरआजादनगर आइडियल स्कूल के पास डोंगाडीह रहमतनगर निवासी मो शाहवाज अंसारी को पिस्टल व चाकू की नोंक पर 15 हजार रुपये व दो मोबाइल फोन लूट लिया गया. वहीं विरोध करने पर चाकू से जानलेवा हमला किया. उसका इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. मो शाहवाज अंसारी के बयान पर आजादनगर थाना में चांडिल के रहमतनगर निवासी मो फिरोज अंसारी, छोटा साजिद, बड़ा साजिद तथा विक्की के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले के मुताबिक घटना 28 नवंबर की रात 10.30 बजे की है. दर्ज मामले के मुताबिक घटना के दिन मो शाहवाज अंसारी अपने पिता मो मेराज के साथ टेंपो से उतरकर पैदल घर की तरफ जा रहे थे. इस बीच उक्त सभी हथियार से लैस होकर आये. पिस्टल और चाकू दिखाकर घेर लिया और 15 हजार रुपये लूट लिये.