सोनारी : घर में घुसकर युवती से छेड़खानी
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी स्थित खुंटाडीह के एक घर में घुसकर स्नान कर रही युवती से छेड़खानी की गयी. महिला द्वारा शोर मचाने पर सभी फरार हो गये. पीडि़ता के बयान पर सोनारी थाना में किसन, चुरा महतो, अजय तथा मीना के खिलाफ घर में घुसकर छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरसोनारी स्थित खुंटाडीह के एक घर में घुसकर स्नान कर रही युवती से छेड़खानी की गयी. महिला द्वारा शोर मचाने पर सभी फरार हो गये. पीडि़ता के बयान पर सोनारी थाना में किसन, चुरा महतो, अजय तथा मीना के खिलाफ घर में घुसकर छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस सभी की तलाश में छापामारी कर रही है. पुलिस के मुताबिक उक्त युवकों की बाइक से टक्कर के बाद स्थानीय युवकों से मारपीट हो गयी. इस बीच जान बचाने के लिए युवक घर में घुस गये. युवती द्वारा शोर मचाने के बाद युवकों ने उसके साथ हाथापाई व छेड़खानी की.