ओल गुरु की प्रार्थना सभा आयोजित – फोटो डीएस 2 स्केन में दिया गया है
सरना गोडेत कैलेंडर का हुआ लोकार्पणलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर करनडीह परसी सीञ चांदो गुरु गोमके पंडित रघुनाथ मुर्मू महाल माडवा शाखा कार्यालय में ओल गुरु की प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इसमें रघुनाथ मुर्मू के अनुयायियों ने गुरु गोमके के बताये व दिखाये राह पर चलने का संकल्प लिया. कैलेंडर का हुआ लोकार्पण इस […]
सरना गोडेत कैलेंडर का हुआ लोकार्पणलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर करनडीह परसी सीञ चांदो गुरु गोमके पंडित रघुनाथ मुर्मू महाल माडवा शाखा कार्यालय में ओल गुरु की प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इसमें रघुनाथ मुर्मू के अनुयायियों ने गुरु गोमके के बताये व दिखाये राह पर चलने का संकल्प लिया. कैलेंडर का हुआ लोकार्पण इस दौरान वर्ष 2015 का आदिवासियों का सरना गोडेत कैलेंडर का लोकार्पण किया गया. प्रार्थना सभा के दौरान गुरु ञेपेल (गुरु दर्शन) कार्यक्रम पर भी विचार विमर्श किया गया. माडवा के अध्यक्ष भीमवार मुर्मू ने कहा कि विधानसभा चुनाव में माडवा के अनुयायी जनहित में कार्य करने वाले प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करेंगे. मौके पर किशोर मुर्मू, सुभाष हेंब्रम, सावना हेंब्रम, कायलू मार्डी, भीम, सुपाई, समीर, डाक्टर, होपोन, सुंदर व अन्य उपस्थित थे.