जेकेएस कॉलेज, एनएसएस इकाई
चलाया गया एड्स जागरुकता अभियानलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सोमवार को जेकेएस कॉलेज की एनएसएस इकाई की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया. इसके तहत कॉलेज में छात्रों (वोलेंटियर्स) को एड्स के कारण व बचाव की जानकारी दी गयी. निकली पदयात्रा इसके बाद कॉलेज परिसर से पदयात्रा शुरू हुई. इसमें […]
चलाया गया एड्स जागरुकता अभियानलाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सोमवार को जेकेएस कॉलेज की एनएसएस इकाई की ओर से जागरूकता अभियान चलाया गया. इसके तहत कॉलेज में छात्रों (वोलेंटियर्स) को एड्स के कारण व बचाव की जानकारी दी गयी. निकली पदयात्रा इसके बाद कॉलेज परिसर से पदयात्रा शुरू हुई. इसमें शामिल वोलेंटियर्स व शिक्षक शिक्षिकाएं चेपापुल, पारडीह, कपाली होते हुए डोबो गांव पहुंचे. वहां वोलेंटियर्स ने ग्रामीणों को एड्स के कारण व बचाव की जानकारी दी. इस दौरान कॉलेज के प्राचार्य डॉ एपी सिंह ने वोलेंटियर्स का उत्साहवर्द्धन किया. अभियान कॉलेज के एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर डॉ मोहित कुमार के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ. इसमें वोलेंटियर पूजा सिंह, नूर सबा, नेहा परवीन, हिना कौशर, रवि कुमार, तमन्ना परवीन व अन्य तथा शिक्षक डॉ एके कार, प्रो संजय कुमार सिन्हा, प्रो एमडी दास, प्रो अर्चना, प्रो वी महतो समेत शिक्षकेतर कर्मचारी शामिल हुए.