टीएमएच : विश्व एड्स दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

(फोटो टीएमएच के नाम से सेव है)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर टाटा स्टील गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य सेवा देने के लिए वचनबद्ध है. इसके मद्देनजर टाटा मेन हॉस्पिटल के एड्स नोडल सेंटर में सोमवार को 27वां विश्व एड्स दिवस का आयोजन किया गया. इसमें इस वर्ष की थीम ‘गेटिंग टु जीरो-फोकस, पार्टनर, एचीव- एन एड्स फ्री जेनरेशन’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2014 10:02 PM

(फोटो टीएमएच के नाम से सेव है)लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर टाटा स्टील गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य सेवा देने के लिए वचनबद्ध है. इसके मद्देनजर टाटा मेन हॉस्पिटल के एड्स नोडल सेंटर में सोमवार को 27वां विश्व एड्स दिवस का आयोजन किया गया. इसमें इस वर्ष की थीम ‘गेटिंग टु जीरो-फोकस, पार्टनर, एचीव- एन एड्स फ्री जेनरेशन’ के बारे में बताया गया. हुआ प्रशिक्षण का आयोजन मौके पर टीएमएच के नर्सिंग स्कूल की छात्राओं के लिए एचआइवी अपडेट, इनफेक्शन कंट्रोल, पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट एवं निडिल से होने वाले जख्मों के संबंध में एक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इस दौरान टीएमएच के इनडोर सर्विसेज के चीफ डॉ डीपी समादार मुख्य अतिथि तथा रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर (मिड टाउन) के अध्यक्ष आशीष दास सम्मानित अतिथि थे. टीएमएच के नर्सिंग सुपरिंटेंडेंट बाबू मैरी ने विषय प्रवेश कराया. इस अवसर पर स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी. इसके विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया.

Next Article

Exit mobile version