कोल्हान से बनेगी झाविमो की सरकार : प्रदीप यादव
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरझाविमो के केंद्रीय महासचिव प्रदीप यादव ने कहा कि कोल्हान की सभी सीटों पर झाविमो प्रत्याशियों की स्थिति बेहतर है. झाविमो को इस बार जनता ने खुलकर अपना समर्थन दिया है. कोल्हान में जिन 13 सीटों पर चुनाव हो रहा है, उनमें 6 सीटों पर उनकी पार्टी के प्रत्याशी अन्य प्रतिद्धंदियों से काफी […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरझाविमो के केंद्रीय महासचिव प्रदीप यादव ने कहा कि कोल्हान की सभी सीटों पर झाविमो प्रत्याशियों की स्थिति बेहतर है. झाविमो को इस बार जनता ने खुलकर अपना समर्थन दिया है. कोल्हान में जिन 13 सीटों पर चुनाव हो रहा है, उनमें 6 सीटों पर उनकी पार्टी के प्रत्याशी अन्य प्रतिद्धंदियों से काफी आगे है. अन्य सीटों पर वे कड़ा मुकाबला पेश कर रहे हैं. पार्टी सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में कोल्हान में आयोजित सभा और कार्यकर्ता सम्मेलन ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि झाविमो अगली सरकार कोल्हान के दम पर ही बनाने जा रहा है. झाविमो के सभी प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र में मजबूत स्थिति में दिखायी पड़ रहे हैं. झाविमो ने शुरू से ही नीति सिद्धांत पर रहते हुए राजनीति की है. झामुमो-भाजपा का गंठबंधन फिर झामुमो-कांग्रेस का गंठबंधन फिर तार-तार हुआ गंठबंधन इन सभी दृश्यों को जनता करीब से देख रही है. जनता मजबूत और निष्पक्ष हाथों में झारखंड को सौंपना चाहती है. बाबूलाल मरांडी ने सभी वगार्ें के लिए विकास की योजनाओं का ऐलान करने का फैसला किया है. सभी समाज के लोग आपस में मिलजुलकर रहे, झारखंड के विकास में लगे यही उनकी पार्टी की सोच है. उनकी पार्टी के प्रत्याशी ईमानदारी पूवर्क जनता की सेवा में लगे हुए हैं.