चाईबासा व घाटशिला के लिए
बेखौफ होकर वोट डालें, जवान तैनात: डीआइजी (फोटो है)चुनाव के पूर्व पूरे शहर में हुआ फ्लैग मार्चजिला में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात की गयी है. जनता बेखौफ होकर वोट डाले, उनकी सुरक्षा के लिए हर मोड़ पर पुलिस का जवान तैनात हैं. यह बातें कोल्हान डीआइजी मो नेहाल ने […]
बेखौफ होकर वोट डालें, जवान तैनात: डीआइजी (फोटो है)चुनाव के पूर्व पूरे शहर में हुआ फ्लैग मार्चजिला में शांतिपूर्ण चुनाव के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात की गयी है. जनता बेखौफ होकर वोट डाले, उनकी सुरक्षा के लिए हर मोड़ पर पुलिस का जवान तैनात हैं. यह बातें कोल्हान डीआइजी मो नेहाल ने प्रभात खबर से कही. डीआइजी सोमवार को सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने शहर पहुंचे थे. करीब आधा घंटे तक डीआइजी एसएसपी कार्यालय में ठहरे. उन्होंने कुछ केस का रिव्यू किया. इसके अलावा शहर और नक्सली इलाकों के बूथ पर तैनात सुरक्षा बल से रु-ब-रु हुए. वहीं दूसरी तरफ विधानसभा चुनाव को लेकर दोपहर दो बजे के बाद से पूरे शहर में फ्लैग मार्च कराया गया. सिटी एसपी कार्तिक एस के नेतृत्व में मानगो, बिष्टुपुर, साकची, सिदगोड़ा, टेल्को, जुगसलाई, स्टेशन रोड में फ्लैग मार्च हुआ. काशीडीह में रैफ के जवानों ने पैदल मार्च किया.