कुड़मी को एकजुट होने की जरूरत: शैलेंद्र – कुडमी सेना नाम से सिटी में
जमशेदपुर : सोनारी में कुड़मी सेना केंद्रीय कमेटी की एक बैठक शैलेंद्र महतो की अध्यक्षता में हुई. जिसमें विस चुनाव समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक में श्री महतो ने कहा कि कुड़मी समुदाय का राजनीतिक दलों द्वारा दरकिनार किया जा रहा है. सीएनटी एक्ट की सुविधा सरकार द्वारा नहीं दी जा रही है. […]
जमशेदपुर : सोनारी में कुड़मी सेना केंद्रीय कमेटी की एक बैठक शैलेंद्र महतो की अध्यक्षता में हुई. जिसमें विस चुनाव समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक में श्री महतो ने कहा कि कुड़मी समुदाय का राजनीतिक दलों द्वारा दरकिनार किया जा रहा है. सीएनटी एक्ट की सुविधा सरकार द्वारा नहीं दी जा रही है. उन्होंने कुड़मी समाज से अपील है कि वे ईचागढ़ विस में सविता महतो एवं बहरागोड़ा विस मेंे रतन महतो को वोट देकर विजयी बनायें.