बागबेड़ा कॉलोनी के 20 घरों में जलापूर्ति ठप
जमशेदपुर: बागबेड़ा कॉलोनी गणोश पूजा मैदान (रोड नंबर तीन) के आस- पास 20 घरों में पिछले एक सप्ताह से जलापूर्ति ठप है. बताया जाता है कि पक्षी का पंख एवं गंदगी आने के कारण नल (फेरूल) पूरी तरह से जाम हो गया है. इस कारण जलापूर्ति नहीं हो पा रही है. इधर बागबेड़ा महानगर विकास […]
जमशेदपुर: बागबेड़ा कॉलोनी गणोश पूजा मैदान (रोड नंबर तीन) के आस- पास 20 घरों में पिछले एक सप्ताह से जलापूर्ति ठप है. बताया जाता है कि पक्षी का पंख एवं गंदगी आने के कारण नल (फेरूल) पूरी तरह से जाम हो गया है. इस कारण जलापूर्ति नहीं हो पा रही है.
इधर बागबेड़ा महानगर विकास समिति ने बैठक कर कहा कि 3 दिसंबर तक जलापूर्ति नहीं हुई, तो 4 को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यालय का घेराव किया जायेगा. यह जानकारी समिति के सुबोध झा ने दी. मालूम हो कि जलापूर्ति के लिए टाटा स्टील से 3 लाख गैलन रॉ वाटर पानी मिलता है. बागबेड़ा कॉलोनी की जलापूर्ति में पहले भी पक्षी का पंख मिल चुका है.
‘‘बागबेड़ा गणोश पूजा मैदान के सामने कुछ घरों में फेरूल जाम की सूचना मिली है, मतदान के बाद इसे दुरुस्त किया जायेगा.
उदय शर्मा, एसडीओ, पीएचइडी. जमशेदपुर प्रमंडल.