भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, हंगामा

जमशेदपुर: सोनारी थानांतर्गत कुंजनगर में सोमवार की रात भाजपा कार्यालय के पास बूथ ड्यूटी बांट रहे भाजपा कार्यकर्ताओं से कमल महतो और उसके साथियों ने मारपीट की. घटना की खबर मिलने के बाद सोनारी पुलिस और भाजपा के कई नेता मौके पर पहुंचे. उन्होंने मामला को शांत कराया. घटना के संबंध में भाजपा नेता रवि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 7:55 AM

जमशेदपुर: सोनारी थानांतर्गत कुंजनगर में सोमवार की रात भाजपा कार्यालय के पास बूथ ड्यूटी बांट रहे भाजपा कार्यकर्ताओं से कमल महतो और उसके साथियों ने मारपीट की. घटना की खबर मिलने के बाद सोनारी पुलिस और भाजपा के कई नेता मौके पर पहुंचे. उन्होंने मामला को शांत कराया.

घटना के संबंध में भाजपा नेता रवि ठाकुर ने बताया कि वह कुंज नगर में कार्यकर्ता के साथ बैठ कर चुनाव के दौरान किस बूथ पर कौन कार्यकर्ता बैठेगा, यह तय कर रहे थे. उसी दौरान अचानक कमल महतो साथियों के साथ आया और विरोध करने लगा और मारपीट की. भाजपा के लोगों ने सोनारी पुलिस को भी घटना के बारे में बताया.

जिसके बाद मौके पर सोनारी पुलिस पहुंच कर मामले को शांत कराया. वहीं दूसरी ओर घटना की खबर मिलने के बाद सरयू राय, भाजपा जिला अध्यक्ष नंदजी प्रसाद, राजकुमार सिंह, मुकुल मिश्र मौके पर पहुंच कर मामले के बारे में जानकारी ली. रवि का आरोप है कि कमल महतो किसी पार्टी से जुड़ा है.

Next Article

Exit mobile version