Jamshedpur news. डीएसपी निरंजन तिवारी, बिष्टुपुर ट्रैफिक प्रभारी मनोज तिवारी, गुड़ाबांदा सर्किल इंस्पेक्टर समेत 21 हुए सेवानिवृत्त
एसएसपी किशोर कौशल ने सभी को शुभकामना देते हुए जिंदगी की नयी पारी की शुरुआत करने की बात कही
Jamshedpur news.
डीएसपी (हेड क्वार्टर टू) निरंजन तिवारी, बिष्टुपुर ट्रैफिक थाना प्रभारी मनोज कुमार तिवारी, गुड़ाबांदा सर्किल इंस्पेक्टर कौशलेंद्र कुमार सनेत 21 पुलिस पदाधिकारी, क्लर्क और आरक्षी 31 जनवरी शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गये. गोलमुरी पुलिस केंद्र में एसएसपी किशोर कौशल, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग और सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस पदाधिकारी, क्लर्क और जवान को पुष्प गुच्छ, मोमेंटो और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस मौके पर एसएसपी किशोर कौशल ने सभी को शुभकामना देते हुए जिंदगी की नयी पारी की शुरुआत करने की बात कही. उन्होंने कहा कि पुलिस की नौकरी के दौरान हम परिवार की दिनचर्या समेत पर्व-त्योहार में शामिल नहीं हो पाते हैं. सेवानिवृत्ति के बाद परिवार संग जिंदगी का आनंद लें. साथ ही समाज से जुड़कर नेक कार्य करे.डीएसपी निरंजन तिवारी को कार्यालय में भी सहयोगियों ने गुलदस्ता देकर किया सम्मानित
डीएसपी हेड क्वार्टर टू निरंजन तिवारी को उनके कार्यालय में सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, प्रशिक्षु आइपीएस ऋषभ शुक्ला समेत सोनारी-कदमा थाना प्रभारी के अलावा कार्यालय के कर्मचारियों ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया.ये हुए सेवानिवृत्त
डीएसपी (हेड क्वार्टर टू) निरंजन तिवारी, बिष्टुपुर यातायात प्रभारी मनोज कुमार तिवारी, गुड़ाबांदा सर्किल इंस्पेक्टर कौशलेंद्र कुमार, एसआइ राज कुमार राम, अशोक कुमार, अनंत कुमार शर्मा, महेंद्र प्रसाद राय, अजय कुमार मिश्रा, प्रभु राम, रामप्रवेश शर्मा, एएसआइ शिवशंकर प्रसाद, सत्येंद्र कुमार राय, हवलदार प्रबोध कुमार मंडल, विक्रम रविदास, शिवलाल हेम्ब्रम, बिन्देश्वरी सिंह, बावेन्द्र कुंकल, विजय कुमार सिंह और आरक्षी रामवृक्ष राम.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है