राजनगर प्रखंड में 76 प्रतिशत मतदान, कहीं अप्रिय घटना नहीं

प्रतिनिधि, राजनगरसरायकेला विधानसभा के राजनगर प्रखंड में शांतिपूर्ण 76 प्रतिशत मतदान हुआ. कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. लेकिन प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय जामबोनी बूथ संख्या 330 में दिन के लगभग 12.15 बजे इवीएम खराब हो गयी. इसकी सूचना प्रखंड सहायक निर्वाचक पदाधिकारी संतोष कुमार प्रजापति को सूचना दिये जाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 9:03 PM

प्रतिनिधि, राजनगरसरायकेला विधानसभा के राजनगर प्रखंड में शांतिपूर्ण 76 प्रतिशत मतदान हुआ. कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. लेकिन प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय जामबोनी बूथ संख्या 330 में दिन के लगभग 12.15 बजे इवीएम खराब हो गयी. इसकी सूचना प्रखंड सहायक निर्वाचक पदाधिकारी संतोष कुमार प्रजापति को सूचना दिये जाने के पश्चात लगभग एक घंटे के पश्चात दूसरी इवीएम उपलब्ध करा दी गयी. इस बूथ में 12.15 बजे तक 561 मतदान हुआ था. बताया जाता है कि राजनगर प्रखंड क्षेत्र में 10 बूथों को मॉडल बूथ घोषित किया गया था. जिसमें बूथ संख्या 175 उत्क्रमित उच्च विद्यालय डुमार, 183 यूएमएस नामीबेड़ा, 231 एनपीएस महाराजगंज, 243 एमएस गोविंदपुर (उत्तरी भाग), 244 एमएस गोविंदपुर (मध्य भाग), 245 एमएस गोविंदपुर (दक्षिणी भाग), 246 यूएमएस बनकाठी (पूर्वी भाग), 247 यूवीएमएस बनकाठी (पश्चिमी भाग), 321 एमएस एदल (पूर्वी भाग), 322 एमएस एदल (पश्चिम भाग) था. ं सुबह से मतदान केंद्र मतदाताओं की लंबी कतारें लग गयी. बुजुर्ग से बुजुर्ग व्यक्ति ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

Next Article

Exit mobile version