सोनुवा व गुदड़ी में लोगों ने जमकर डाले वोट

72 प्रतिशत लोगों ने किया मतदानकसरूवां व टुनियां में सर्वाधिक 85 प्रतिशत हुई वोटिंगसोनुवा व गुदड़ी में हुआ शांतिपूर्ण रहा मतदानगुदड़ी के बूथ संख्या-1 बादु कम रहा मतदान का प्रतिशत प्रतिनिधि सोनुवा मनोहरपुर विधानसभा अंतर्गत सोनुवा व गुदड़ी प्रखंड में मतदान को लेकर लोगों में गजब का उत्साह रहा. सोनुवा व गुदड़ी प्रखंड के कुल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 9:03 PM

72 प्रतिशत लोगों ने किया मतदानकसरूवां व टुनियां में सर्वाधिक 85 प्रतिशत हुई वोटिंगसोनुवा व गुदड़ी में हुआ शांतिपूर्ण रहा मतदानगुदड़ी के बूथ संख्या-1 बादु कम रहा मतदान का प्रतिशत प्रतिनिधि सोनुवा मनोहरपुर विधानसभा अंतर्गत सोनुवा व गुदड़ी प्रखंड में मतदान को लेकर लोगों में गजब का उत्साह रहा. सोनुवा व गुदड़ी प्रखंड के कुल 66207 मतदाताओं ने (72 प्रतिशत) वोट डाला़ प्रखंड के बूथ संख्या-1 में बांदु से 12 किमी पैदल चल कर गुदड़ी क्लस्टर मंे लोग वोट डालने पहुंचे़ यहां मतदान का 37 प्रतिशत रहा, जबकि बूथ संख्या 14 मवि किचिंडा में मतदान 78 प्रतिशत लोगों ने हिस्सा लिया़ सोनुवा प्रखंड के बूथ संख्या 124 एनपीएस टुनियां व बूथ संख्या 75 प्रावि कसरूंवां में सर्वाधिक 85 प्रतिशत वोटिंग हुआ़ बूथ संख्या 126 मवि झाड़गांव व 147 उमवि रायम में घंटांे बाधित रहा मतदानईवीएम खराबी होने के कारण बाधितसोनुवा प्रखंड के बूथ संख्या 126 मवि झाडगांव में इवीएम में खराबी आ गयी़ बीडीओ प्रवेश कुमार साव द्वारा इवीएम बदलवाने के बाद मतदान पुन: आरंभ हुआ़ यहां पर मतदान सुबह 9:20 में शुरू हुआ. मिली जानकारी के मुताबिक मतदान शुरू करने के बाद इवीएम खराब हो गया़ जिस कारण मतदान कार्य रूक गया़ इधर, गुदड़ी के प्रखंड के सारूगाड़ा क्लस्टर में बूथ संख्या 147 उमवि रायम में इवीएम खराबी के कारण सुबह 9 बजे से 10 बजे तक मतदान कार्य बाधित रहा़ बाद में मतदान कर्मियों द्वारा इवीएम दुरुस्त कर मतदान शुरू कराया गया.

Next Article

Exit mobile version