गुदड़ी के किचिंडा बूथ में मिला बम
गुदड़ी में जवानों को उड़ाने की साजिश नाकामसोनुवा. गुदड़ी प्रखंड के बूथ संख्या 14 उमवि किचिंडा के समीप सर्च अभियान में बीएसएफ के जवानों के द्वारा एक बम मिलने की सूचना है़. जवानों द्वारा मेटलडिटेक्टर के सहारे बूथ के सर्च अभियान में उक्त विद्यालय के समीप बम मिला़ गुदड़ी के बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने […]
गुदड़ी में जवानों को उड़ाने की साजिश नाकामसोनुवा. गुदड़ी प्रखंड के बूथ संख्या 14 उमवि किचिंडा के समीप सर्च अभियान में बीएसएफ के जवानों के द्वारा एक बम मिलने की सूचना है़. जवानों द्वारा मेटलडिटेक्टर के सहारे बूथ के सर्च अभियान में उक्त विद्यालय के समीप बम मिला़ गुदड़ी के बीडीओ संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि जमीन के अंदर बम मिलने की खबर के बाद बीएसएफ के जवानों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है़ वहीं बम निरोधक दस्ता नहीं होने के कारण उसे अब तक निष्क्रिय नहीं किया जा सका है.