हॉल में फिल्म नहीं, क्रिकेट
शहर के पायल सिनेमा हॉल के टिकट काउंटर पर मैटिनी शो में भीड़ उमड़ती है. लेकिन, मंगलवार को मतदान के कारण सिनेमा हॉल बंद था. सिनेमा देखने के ख्वाहिशमंद दर्शक सिर्फ पोस्टरों को झांक कर लौट जा रहे थे. जबकि, परिसर में आसपास के बच्चे आनंद ले रहे थे. नहीं लगा मंगला हाटसाकची में हर […]
शहर के पायल सिनेमा हॉल के टिकट काउंटर पर मैटिनी शो में भीड़ उमड़ती है. लेकिन, मंगलवार को मतदान के कारण सिनेमा हॉल बंद था. सिनेमा देखने के ख्वाहिशमंद दर्शक सिर्फ पोस्टरों को झांक कर लौट जा रहे थे. जबकि, परिसर में आसपास के बच्चे आनंद ले रहे थे. नहीं लगा मंगला हाटसाकची में हर मंगलवार को खास हाट लगता है. सुबह से ही इसमें भारी भीड़ उमड़ती है. लेकिन, इस बार मतदान के कारण मंगला हाट नहीं लगा. साकची पूरा बाजार भी बंद रहा.