जुगसलाई : किरायेदार ने मकान मालकिन को पीटा
घटना के बाद परिवार की सभी महिलाएं थाना पहुंचीसंवाददाता,जमशेदपुर जुगसलाई थानांतर्गत स्टेशन रोड निवासी हैप्पी वालिया, लक्की, सन्नी ने मकान मालकिन नजबुल निशा को पीट कर घायल कर दिया. उसे बचाने आयी बेनजीर शमा, निगार शमा, शाहजहां तब्सुम, अनीश फातिमा, मुमताज बानो के साथ भी मारपीट की गयी. साथ ही उनके साथ अभद्र व्यवहार किया […]
घटना के बाद परिवार की सभी महिलाएं थाना पहुंचीसंवाददाता,जमशेदपुर जुगसलाई थानांतर्गत स्टेशन रोड निवासी हैप्पी वालिया, लक्की, सन्नी ने मकान मालकिन नजबुल निशा को पीट कर घायल कर दिया. उसे बचाने आयी बेनजीर शमा, निगार शमा, शाहजहां तब्सुम, अनीश फातिमा, मुमताज बानो के साथ भी मारपीट की गयी. साथ ही उनके साथ अभद्र व्यवहार किया किया. घटना मंगलवार शाम की है. इस संबंध में जुगसलाई थाना में लिखित शिकायत दर्ज की गयी है. जुगसलाई पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना के संबंध में बेनजीर शमा ने बताया कि वह सभी वोट देने के लिए बूथ पर गई थी. इस दौरान नजबुल निशा घर पर ही थी. बुजुर्ग महिला को अकेला देख कर उन लोगों ने उनके घर में ताला बंद कर दिया. वोट देने के बाद घर आकर देखा कि उनके गेट पर ताला लगा है. महिलाओं ने ताला खोलने को कहा. जिस पर हैप्पी ने इनकार कर दिया. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया. जिसके बाद तीनों ने मिल कर उन सभी महिलाओं के साथ मारपीट की. इस दौरान उन लोगों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार भी किया. कोट : मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है. महिलाओं ने छेड़खानी का आरोप भी लगाया गया है. इस मामले में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामले की जांच की जा रही है. अशोक कुमार गिरी,थाना प्रभारी,जुगसलाई.