कॅरियर टिप्स – डॉ. कुलवंत सिंह

होमियोपैथी में आने वाली हैं भरतियां पिछले कुछ वर्षों में होमियोपैथी का क्रेज बढ़ा है. ऐसे में इस समय होमियोपैथी का कोर्स करना सूझबूझ भरा निर्णय हो सकता है. कैबिनेट ने सरकारी अस्पताल में होमियोपैथी डॉक्टर के लिए कई नयी रिक्तियां खोलने का एलान किया है. इसके अलावा अब तो एनएचआरएम में भी होमियोपैथी डॉक्टरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2014 10:02 PM

होमियोपैथी में आने वाली हैं भरतियां पिछले कुछ वर्षों में होमियोपैथी का क्रेज बढ़ा है. ऐसे में इस समय होमियोपैथी का कोर्स करना सूझबूझ भरा निर्णय हो सकता है. कैबिनेट ने सरकारी अस्पताल में होमियोपैथी डॉक्टर के लिए कई नयी रिक्तियां खोलने का एलान किया है. इसके अलावा अब तो एनएचआरएम में भी होमियोपैथी डॉक्टरों की वेकेंसी आने वाली है. प्राइवेट अस्पताल जैसे टाटा मेन हॉस्पिटल आदि में भी होमियोपैथी डॉक्टरों को रखा जा रहा है. होमियोपैथी का कोर्स डिग्री के बराबर होता है. इसके लिये पीएमटी की परीक्षा पास करनी होती है. इसके बाद आपको बीएचएमएस की डिग्री मिल जाती है. फिलहाल झारखंड में बीएचएमएस से एमडी करने के लिए कोई कॉलेज नहीं है. लेकिन पटना के जीडी मेडिकल कॉलेज से आप बीएचएमएस में एमडी कर सकते हैं. हाल ही में होमियोपैथी में पीएचडी डिग्री को भी इंट्रोड्यूस कर दिया गया है. ऐसे में आपके पास होमियोपैथी पढ़ाने का भी ऑप्शन मौजूद है. बीएचएमएस की डिग्री लेने के बाद आप सरकारी व प्राइवेट अस्पताल तो ज्वाइन कर सकते हैं. इसके अलावा आप चाहें तो प्राइवेट प्रैक्टिस भी कर सकते हैं. बीएचएमएस की डिग्री लेने के बाद प्राइवेट प्रैक्टिस भी शुरू की जा सकती है. सरकारी अस्पताल में होमियोपैथी डॉक्टर का सैलरी स्ट्रक्चर 22 हजार रुपये से शुरू होता है. नाम – डॉ. कुलवंत सिंहप्रोफेशन – प्रिंसिपल, सिहंभूम होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल