…और एक परिवार की तीन पीढ़ी एक साथ वोट देने पहूंचे बूथ पर (फोटो ऋषि)
वरीय संवाददाता जमशेदपुरबिष्टुपुर डीएम मदन हाई स्कूल बूथ पर मंगलवार हुए विधानसभा चुनाव में वोट डालने के लिए बिष्टुपुर के रहने वाले एक परिवार की तीन पीढ़ी के लोग एक साथ वोट डालने बूथ पर पहुंचे. सुबह साढ़े सात बजे जिसमें चंद्रकांत भट्टा (85 वर्ष), उनका पुत्र दीपक भट्ट (58 वर्ष), दीपक भट्ट का पुत्र […]
वरीय संवाददाता जमशेदपुरबिष्टुपुर डीएम मदन हाई स्कूल बूथ पर मंगलवार हुए विधानसभा चुनाव में वोट डालने के लिए बिष्टुपुर के रहने वाले एक परिवार की तीन पीढ़ी के लोग एक साथ वोट डालने बूथ पर पहुंचे. सुबह साढ़े सात बजे जिसमें चंद्रकांत भट्टा (85 वर्ष), उनका पुत्र दीपक भट्ट (58 वर्ष), दीपक भट्ट का पुत्र शिव भट्ट (22 वर्ष) शामिल था. बिष्टुपुर जे रोड गुजराती स्कूल भवन मंे रहन वाले भट्ट परिवार की चंद्रकांत भट्ट ने प्रभात खबर से बातचीत मंे कहा कि वर्तमान सरकार से शत प्रतिशत खुश नहीं है, वे चाहती है झारखंड का स्वार्गिण विकास के लिए जनता किसी एक दल को पूर्ण बहुमत दे, वहीं उनके पोता शिव भट्ट, जो ओडि़शा किट्स इंजीनियरिंग का छात्र है, वह वोट डालने के लिए जमशेदपुर आया हुआ था. पहली बार वोट डालने से उसके चेहरे पर उत्साह साफ झलक रहा था. शिव ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव में वोट डालने से मुझे गर्व लगा.कदमा : एक बूथ में महिला कार्यकर्ता ने संभाला था मोरचा (2 के आनंद 1)जमशेदपुर : कदमा श्यामनगर बूथ नंबर 50 एकलौता ऐसा बुथ था, जिसमें महिला कार्यकर्ता सुबह से लेकर शाम तक डटी हुई थी. बुथ के बाहर एक दर्जन महिला कांग्रेस कार्यकर्ता ने मोरचा संभाला था. यहां शाम पांच बजे 67 फीसदी मतदान हुआ है.