गम्हरिया: वर्ष 2012-13 के सीओबीटी-विश्व बैंक अंतर्गत प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के ग्रामीणों के घर-घर तक जलपूर्ति करने को लेकर पंचायतों में जल मीनार का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए स्थल चयन कर सीमांकन करने का काम सोमवार से शुरू कर दिया गया. सोमवार को छोटा गम्हरिया पंचायत में सीमांकन कर निर्माण प्रक्रिया शुरू हुई. मौके पर विधायक प्रतिनिधि अमृत महतो समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.
स्वर्णरेखा नदी से आयेगा पानी
सीमांकन के दौरान उपस्थित कनीय अभियंता अश्विनी कुमार हेंब्रम ने बताया कि छोटा गम्हरिया में निर्मित होने वाले जल मीनार में रेघाडीह स्वर्णरेखा नदी से पाइप के सहारे पानी लाया जायेगा. इसके बाद उसकी आपूर्ति पाइप लाइन के द्वारा घर-घर की जायेगी.
तीन लाख 25 हजार लीटर का बनेगी टंकी
विभाग द्वारा जलमीनार के लिए तीन लाख 25 हजार लीटर का पानी टंकी वहां लगवायी जायेगी. इसके अलावा 1.60 लाख एमएलडी का ट्रीटमेंट प्लांट लगेगा. ताकि लोगों को स्वच्छ पानी मिल सके. इस कार्य से गम्हरिया के लोगों में हर्ष व्याप्त है.