जमशेदपुर: उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने माइकल जॉन प्रेक्षागृह में सोमवार को दो पालियों में जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिम, जुगसलाई एवं पोटका विधान सभा के बीएलओ के साथ बैठक की. इसमें एक हजार से ज्यादा बीएलओ उपस्थित थे.
उपायुक्त के अलावा बैठक में एडीएम अजीत शंकर, निर्वाचन शाखा के प्रभारी सुनील कुमार, एसडीओ सुबोध कुमार, सभी इआरओ, नजारत उप समाहर्ता वीरेंद्र कुमार सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी एमएम प्रसाद समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. उपस्थित पदाधिकारियों ने बीएलओ को पुन: सत्यापन कार्य में क्या-क्या करना है तथा कैसे करना है इस बात की जानकारी दी.
साथ ही विलोपित मतदाता सूची भी बीएलओ को दी गयी. कब किस बूथ में आम सभा करनी है, इसकी भी सूची दी गयी. बैठक के बाद बीएलओ द्वारा पुन: सत्यापन का काम शुरू कर दिया गया है जो 7 जुलाई तक चलेगा. जिला प्रशासन द्वारा एक-दो दिनों में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ भी बैठक की जायेगी.