profilePicture

हिलटॉप स्कूल में लीडरशिप चैलेंज 2014 का आयोजन

फोटो है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर हिलटॉप स्कूल में गुरुवार को लीडरशिप चैलेंज 2014 का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों ने ग्रुप डिस्कशन में हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा दिखायी. इसे आयोजित करवाने के लिए खास तौर पर बेंगलुरु से पांच सदस्यीय टीम शहर पहुंची थी. इस टीम में क्विज मास्टर गिरी बाला सुब्रह्मणयम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2014 1:02 AM

फोटो है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर हिलटॉप स्कूल में गुरुवार को लीडरशिप चैलेंज 2014 का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों ने ग्रुप डिस्कशन में हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा दिखायी. इसे आयोजित करवाने के लिए खास तौर पर बेंगलुरु से पांच सदस्यीय टीम शहर पहुंची थी. इस टीम में क्विज मास्टर गिरी बाला सुब्रह्मणयम के साथ-साथ रश्मि फोर्टाडो, अपूर्व उपाध्याय, वर्षा प्रसाद और दिव्या हरी राव शामिल थे. 6 ग्रुप के बीच हुई प्रतियोगिता प्रतियोगिता में 46 छात्रों ने हिस्सा लिया. सभी को छह ग्रुप में बांटा गया. सभी को अलग-अलग टॉपिक पर अपनी बात रखनी थी. ग्रुप डिस्कशन के बाद कुल 16 छात्रों को साक्षात्कार के लिए चुना गया. इसके बाद ग्रैंड फिनाले के लिए आठ छात्रों का चयन हुआ. सभी पांच दिसंबर को ग्रैंड फिनाले में शामिल होंगे. विजेता टीम की लीडरशिप चैलेंज 2014 का खिताब दिया जायेगा. इनका हुआ है चयन – अंकित झा- डीपीएस बोकारो – शायन चटर्जी- हिलटॉप स्कूल – प्रोमिता सिन्हा- एलएफएस – साक्षी सिंह- एमएनपीएस – शिखर सिंह- जेपीएस – आलोक कुमार- जेपीएस – शृजा भट्टाचार्जी – कारमेल – अभ्यंकर जोशी- विद्या भारती चिन्मया विद्यालय ——————–ये थे वाद-विवाद के विषय – क्या अर्नब गोस्वामी नये जमाने की पत्रकारिता को रिप्रेजेंट कर रहे हैं ?- सोशल मीडिया बताता है कि हम समय को कम महत्व दे रहे हैं ?- भारत आज भी एक ही खेल का देश माना जाता है? – आज के दौर में लोग आइ, मी और माइ सेल्फ के ईद गिर्द घूम रहे हैं. – टेक्नोलॉजी स्मार्ट बन रहा है जबकि इनसान बेवकूफ – बॉलीवुड में ऑरिजनल आइडिया की कमी हो गयी है, कट पेस्ट से काम चल रहा है

Next Article

Exit mobile version