मानगो के आधे हिस्से में छह घंटे बिजली आपूर्ति ठप

– मानगो की एक लाख आबादी का जनजीवन प्रभावितवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो स्थित पारडीह और ओल्ड पुरुलिया रोड चौड़ीकरण और बिजली खंभा शिफ्टिंग के लिए गुरुवार की सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रही. वहीं मानगो डिमना बस्ती में 33 हजार हाइ टेंशन मेन लाइन से बिजली की आपूर्ति छह घंटे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2014 1:02 AM

– मानगो की एक लाख आबादी का जनजीवन प्रभावितवरीय संवाददाता, जमशेदपुरमानगो स्थित पारडीह और ओल्ड पुरुलिया रोड चौड़ीकरण और बिजली खंभा शिफ्टिंग के लिए गुरुवार की सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रही. वहीं मानगो डिमना बस्ती में 33 हजार हाइ टेंशन मेन लाइन से बिजली की आपूर्ति छह घंटे बंद रही. इस कारण मानगो के आधे हिस्से में समूचे दिन जनजीवन बुरी प्रभावित हुआ. तार खींचने में दुकानदारों ने हंगामा किया, दिशा बदलने के बाद मामला शांत हुआमानगो चेपा पुल के समीप 11 हजार हाइ टेंशन का तार खींचने का मानगो चेपापुल के आस-पास के दुकानदारों ने विरोध करते हुए हंगामा किया. सूचना मिलने के बाद में विद्युत विभाग के एसडीओ, जेइ पहुंचे. उन्होंने दुकानदारों की समस्याएं सुनीं. इसके बाद तार की दिशा बदलकर खींचा गया. इसके बाद दुकानदारों को समझा-बुझाकर मामले को शांत किया.

Next Article

Exit mobile version