मतदाताओं का उत्साव बदलाव का संकेत: अभय सिंह
जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी के झाविमो प्रत्याशी अभय सिंह ने शांतिपूर्वक मतदान के लिए पूर्वी के सभी वोटरों, झाविमो कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जिला प्रशासन एवं चुनाव आयोग का आभार जताया है. श्री सिंह ने कहा कि मतदान का प्रतिशत बढ़ना और मतदाताओं का उत्साह बदलाव का संकेत है. आगे कहा कि उन्होंने स्वयं हर बूथ पर […]
जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी के झाविमो प्रत्याशी अभय सिंह ने शांतिपूर्वक मतदान के लिए पूर्वी के सभी वोटरों, झाविमो कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जिला प्रशासन एवं चुनाव आयोग का आभार जताया है. श्री सिंह ने कहा कि मतदान का प्रतिशत बढ़ना और मतदाताओं का उत्साह बदलाव का संकेत है. आगे कहा कि उन्होंने स्वयं हर बूथ पर जाकर कार्यकर्ताओं से भेंट की और उनका हौसला बढ़ाया. झाविमो प्रत्याशी ने कहा कि उन्होंने मतदाताओं के नाम और बूथों का पता ढूंढ़ने के लिए अलग से व्यवस्था की थी, ताकि वोटरों को निराश होकर नहीं लौटना पड़े. श्री सिंह के अनुसार मीडिया प्रभारी सीएच राममूर्ति, जटा शंकर पांडेय, ललन चौहान, बबुआ सिंह, पप्पू सिंह, बंटी सिंह, सूर्यकांत झा, सत्येंद्र पसवान समेत सभी पार्टी पदाधिकारी और मंडल अध्यक्ष सक्रिय रहे.