चुनाव पार कराया, अब चाहिये छुट्टी
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरदिन-रात एक कर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के बाद अब पदाधिकारी एवं कर्मचारी छुट्टी लेकर आराम करना चाहते हैं. जिला मुख्यालय में कई पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने छुट्टी की आवेदन दी है. छुट्टी में जाने वालों में बीडीओ से लेकर लिपिक के साथ-साथ एक-दो जिला स्तरीय पदाधिकारी शामिल हैं.28 अक्तूबर को चुनाव आचार […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरदिन-रात एक कर शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के बाद अब पदाधिकारी एवं कर्मचारी छुट्टी लेकर आराम करना चाहते हैं. जिला मुख्यालय में कई पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने छुट्टी की आवेदन दी है. छुट्टी में जाने वालों में बीडीओ से लेकर लिपिक के साथ-साथ एक-दो जिला स्तरीय पदाधिकारी शामिल हैं.28 अक्तूबर को चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से सभी सरकारी पदाधिकारी-कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी थी. कई पदाधिकारियों ने गुरुवार को उपायुक्त से मिल कर छुट्टी की गुहार लगायी. उपायुक्त ने कई लोगों को छुट्टी की मंजूरी दी है, जबकि कई लोगों की प्रक्रिया में है.मतगणना की प्रक्रिया, ट्रेनिंग शुरू होने से पहले सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को छुट्टी से लौटने का निर्देश दिया गया है.