टाटा मोटर्स में टोटल फ्ल्यूड मैनेजमेंट सिस्टम का उद्घाटन फोटो है टीएम-टीएफएम के नाम से

जमशेदपुर. टाटा मोटर्स के इंजन फैक्टरी में टोटल फ्ल्यूड मैनेजमेंट (लुब्रिकेंट व कुलेंट मैनेजमेंट) सिस्टम की शुरुआत की गयी. इसका उद्घाटन टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (ल्यूब) पी राजेंद्रन ने संयुक्त रूप से किया. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के साथ मिलकर वीएएस ट्राइबोलॉजी सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2014 1:02 AM

जमशेदपुर. टाटा मोटर्स के इंजन फैक्टरी में टोटल फ्ल्यूड मैनेजमेंट (लुब्रिकेंट व कुलेंट मैनेजमेंट) सिस्टम की शुरुआत की गयी. इसका उद्घाटन टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (ल्यूब) पी राजेंद्रन ने संयुक्त रूप से किया. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के साथ मिलकर वीएएस ट्राइबोलॉजी सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संयुक्त रुप से सिस्टम स्थापित की गयी है. इस नये सिस्टम के लागू होने से टाटा मोटर्स को अपने प्रोडक्शन के लिए जरूरी लुब्रिकेंट या कुलेंट डालने में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी और उसकी माप भी बढि़या रहेगी. इस मौके पर श्री लाल ने कहा कि टाटा मोटर्स की ओर से इस तरह की व्यवस्था की तलाश काफी दिनों से चल रही थी. इससे खर्च में कमी आयेगी, जबकि क्वालिटी में सुधार हो सकेगा. इस मौके पर उदय धीर ने नये सिस्टम के बारे में पूरी जानकारी दी. इस मौके पर वीएएस ट्राइबोलॉजी के एमडी उदय धीर, जीएम केएल मूर्ति, इंडियन ऑयल के एसआइएसएम के एसके पांडेय समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version