न्यूज डायरी-ब्रजेश सिंह

* नीमडीह के लावा में सोना का खदान मिला, मनमोहन मिनरल को लीज मिला, फॉरेस्ट क्लियरेंस के साथ ही शुरू हो जायेगा खनन, आइआइटी खड़गपुर की टीम सालाना करेगी समीक्षा, खदानों पर रखेगी नजर* पांच साल में 55 से अधिक लोग बने करोड़पति, आयकर विभाग ने भेजा नोटिस, आयरन ओर के कारोबारियों पर एमबी शाह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2014 1:02 AM

* नीमडीह के लावा में सोना का खदान मिला, मनमोहन मिनरल को लीज मिला, फॉरेस्ट क्लियरेंस के साथ ही शुरू हो जायेगा खनन, आइआइटी खड़गपुर की टीम सालाना करेगी समीक्षा, खदानों पर रखेगी नजर* पांच साल में 55 से अधिक लोग बने करोड़पति, आयकर विभाग ने भेजा नोटिस, आयरन ओर के कारोबारियों पर एमबी शाह रिपोर्ट के आधार पर आयकर विभाग ने कसा शिकंजा, आयकर अधिकारियों पर भी सीबीआइ की टीम रख रही नजर, जमशेदपुर और कोलकाता की टीम अलग-अलग कर रही कार्रवाई, 200 से अधिक लोगों पर दबिश* टाटा स्टील ने विकलांगों के कल्याण की प्रतिबद्धता दोहराई, विकलांगता दिवस पर कार्यक्रम* अब जुस्को से कॉल आयेगी, क्या आपके घर पर जो काम हुआ, उससे आप संतुष्ट है, कॉल सेंटर की नयी सुविधा का हुआ शुभारंभ, कस्टमर फीडबैक दुरुस्त होगा* टाटा मोटर्स में खुला नया टोटल फ्ल्यूड मैनेजमेंट सिस्टम* सरवो स्टील का सेमिनार, सभी स्टील कंपनियों के साथ लुब्रिकेंट कंपनियों की विशेषता पर दिन भर चला मंथन* टीएमएच में सेमिनार* टाटा वर्कर्स यूनियन चुनाव को लेकर रघुनाथ पांडेय गुट की बैठक* यूनियन चुनाव को लेकर प्रशासनिक प्रक्रिया पर रिपोर्ट* अन्य.

Next Article

Exit mobile version