केबुल कंपनी के मामले में फिर पड़ी नयी तारीख
जमशेदपुर. केबुल कंपनी को चालू करने और इसके बीडर को तय करने को लेकर गुरुवार को होने वाली सुनवाई टाल दी गयी. दिल्ली हाईकोर्ट में यह सुनवाई होने वाली थी. टाटा स्टील, आरआर केबुल और यूनियन की ओर से दोपहर 12 बजे हाईकोर्ट में इसको मेंसन कराया गया था. उस वक्त कहा गया कि आज […]
जमशेदपुर. केबुल कंपनी को चालू करने और इसके बीडर को तय करने को लेकर गुरुवार को होने वाली सुनवाई टाल दी गयी. दिल्ली हाईकोर्ट में यह सुनवाई होने वाली थी. टाटा स्टील, आरआर केबुल और यूनियन की ओर से दोपहर 12 बजे हाईकोर्ट में इसको मेंसन कराया गया था. उस वक्त कहा गया कि आज उसकी सुनवाई होगी, लेकिन अंतिम समय में शाम चार बजे जब मेंसन कराया गया तो फिर से नयी तारीख दे दी गयी. तय किया गया कि अब उसकी सुनवाई नौ दिसंबर को तय किया गया है.