चाईबासा में ले सकते हैं
नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ जमशेदपुर कोर्ट में शिकायतवाद(दुबेजी देंगे फोटो)- फेडरेशन ने सिखों की धार्मिक भावना आहत करने का लगाया आरोप – केस संख्या सी-1/ 3924/14 में गवाही के बाद न्यायालय लेगा संज्ञानउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरऑल इंडिया सिख स्टूडेंट फेडरेशन के अध्यक्ष सरदार सतनाम सिंह गंभीर ने भाजपा नेता सह अमृतसर के पूर्व सांसद नवजोत […]
नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ जमशेदपुर कोर्ट में शिकायतवाद(दुबेजी देंगे फोटो)- फेडरेशन ने सिखों की धार्मिक भावना आहत करने का लगाया आरोप – केस संख्या सी-1/ 3924/14 में गवाही के बाद न्यायालय लेगा संज्ञानउपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुरऑल इंडिया सिख स्टूडेंट फेडरेशन के अध्यक्ष सरदार सतनाम सिंह गंभीर ने भाजपा नेता सह अमृतसर के पूर्व सांसद नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय में एक शिकायतवाद दायर किया है. श्री सिद्धू के खिलाफ सिखों की धार्मिक भावना को आहत करने का आरोप लगाया गया है. फेडरेशन के बिहार-झारखंड प्रमुख सतनाम सिंह गंभीर ने आइपीसी की धारा 295 ए, 298 और 504 के तहत दाखिल शिकायतवाद में नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. वादी के अधिवक्ता टीएन ओझा ने बताया कि केस संख्या सी-1/ 3924/14 में गवाही के बाद न्यायालय इस मामले में संज्ञान लेगा. उन्होंने बताया कि नवजोत सिंह सिद्धू ने नवंबर 2014 में लुधियाना में आयोजित एक सभा में हिंदू महाग्रंथ महाभारत के पात्र अर्जुन-कृष्ण के बीच हुए संवाद का हवाला देते हुए गुरुवाणी को तोड़-मरोड़ कर पेश किया था. गंभीर ने न्यायालय से अपील की है कि इस मामले में जल्द श्री सिद्धू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश जारी कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित कराये. गंभीर ने श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी गुरुवतन सिंह से भी नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.