एसएमडीसी की ऑडिट 13 को
जमशेदपुर. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (रमसा) के तहत जिले के उच्च विद्यालयों के स्कूल प्रबंधन एवं विकास समितियों (एसएमडीसी) को विभिन्न मद में किये गये आवंटन आदि की ऑडिट होगी. ऑडिट 13 दिसंबर को रमसा से जुड़े 127 विद्यालयों में होगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की ओर से बताया गया कि यह इंटरनल ऑडिट है, […]
जमशेदपुर. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (रमसा) के तहत जिले के उच्च विद्यालयों के स्कूल प्रबंधन एवं विकास समितियों (एसएमडीसी) को विभिन्न मद में किये गये आवंटन आदि की ऑडिट होगी. ऑडिट 13 दिसंबर को रमसा से जुड़े 127 विद्यालयों में होगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की ओर से बताया गया कि यह इंटरनल ऑडिट है, जो चार्टर्ड एकाउंटेंट्स की टीम द्वारा की जाती है.