ईचागढ : पेड़ पर लटकता लाश बरामद
चांडिल. ईचागढ़ पुलिस ने गुरुवार को कुईडीह के निकट पलाश पेड़ से एक लटकता हुआ लाश बरामद किया है़ इस संबंध में ईचागढ़ के थाना प्रभारी विजय प्रकाश ने बताया कि पलाश पेड़ पर पुलिस को लगभग 32 वर्षीय एक व्यक्ति की लाश मिली है़ मृतक की पहचान नहीं हो पाया है़ थाना प्रभारी ने […]
चांडिल. ईचागढ़ पुलिस ने गुरुवार को कुईडीह के निकट पलाश पेड़ से एक लटकता हुआ लाश बरामद किया है़ इस संबंध में ईचागढ़ के थाना प्रभारी विजय प्रकाश ने बताया कि पलाश पेड़ पर पुलिस को लगभग 32 वर्षीय एक व्यक्ति की लाश मिली है़ मृतक की पहचान नहीं हो पाया है़ थाना प्रभारी ने संदेह व्यक्त किया कि मृतक की हत्या कहीं अन्यत्र करने के बाद इसे आत्महत्या का रुप देने के लिए पेड़ पर लटका दिया गया होगा़ मृतक ब्लू रंग का जींस और सादा नीला शर्ट पहने हैं़ पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया है़