कीताडीह में कीर्तन दरबार छह से
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकीताडीह सिख नौजवान सभा की ओर से दुर्गा पूजा मैदान में दो दिवसीय कीर्तन दरबार छह दिसंबर से शुरू होगा. इसके मद्देनजर चार दिसंबर की सुबह 10 बजे श्री अखंड पाठ आरंभ किया गया, जो छह दिसंबर की सुबह नौ बजे समाप्त होगा. इसके बाद पंडाल में कीर्तन दरबार चलेगा. कीर्तन दरबार में […]
वरीय संवाददाता, जमशेदपुरकीताडीह सिख नौजवान सभा की ओर से दुर्गा पूजा मैदान में दो दिवसीय कीर्तन दरबार छह दिसंबर से शुरू होगा. इसके मद्देनजर चार दिसंबर की सुबह 10 बजे श्री अखंड पाठ आरंभ किया गया, जो छह दिसंबर की सुबह नौ बजे समाप्त होगा. इसके बाद पंडाल में कीर्तन दरबार चलेगा. कीर्तन दरबार में अमृतसर से रागी जत्था भाई मंजीत सिंह, जालंधर से जोतिंदर जोत सिंह तथा गम्हरिया से मनमोहन सिंह कीर्तन गायन कर संगत को निहाल करेंगे. कीर्तन दरबार में सिख युवा दल की ओर से रक्तदान शिविर लगायेंगे. जोड़ा घर की सेवा दल के पदाधिकारी करेंगे. छह दिसंबर की सुबह साढ़े दस बजे से दो बजे तक और शाम सात बजे से रात साढ़े दस बजे तक, सात दिसंबर की सुबह साढ़े दस से दोपहर तीन बजे तक कीर्तन दरबार सजेगा. सात दिसंबर को संगत के बीच गुरु का लंगर वितरित होगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में गुरुद्वारा कमेटी और स्त्री सत्संग सभा समेत अन्य कई गुरुद्वारा कमेटी का सहयोग मिल रहा है.