19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीमडीह के लावा में मिली सोने की खदान

जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत नीमडीह प्रखंड के लावा एरिया में सोने की खदान मिली है. यहां उत्खनन के लिए सरकार ने मेसर्स मनमोहन मिनरल इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड को खदान लीज पर दी है. कंपनी यहां खनन की संभावना तलाशने के साथ उत्खनन करेगी. भारत सरकार ने मनमोहन मिनरल को यह खदान कई शर्तो के […]

जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिला अंतर्गत नीमडीह प्रखंड के लावा एरिया में सोने की खदान मिली है. यहां उत्खनन के लिए सरकार ने मेसर्स मनमोहन मिनरल इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड को खदान लीज पर दी है. कंपनी यहां खनन की संभावना तलाशने के साथ उत्खनन करेगी. भारत सरकार ने मनमोहन मिनरल को यह खदान कई शर्तो के साथ दी है.

सबसे पहली शर्त यह है कि खदान का अधिकांश एरिया फॉरेस्ट डिपार्टमेंट का है. इस कारण कंपनी को पहले फॉरेस्ट क्लीयरेंस लेना होगा. इसके अलावा मनमोहन मिनरल के काम की सालाना समीक्षा आइआइटी खड़गपुर की टीम करेगी. इस दौरान देखा जायेगा कि कंपनी लाइसेंस की शर्तो का अनुपालन कर रही है या नहीं.

भारत सरकार ने लावा में 134.80 एकड़ (54.55 हेक्टेयर) जमीन पर उत्खनन का अधिकार दिया है. इसमें से 16.26 हेक्टेयर जमीन वन विभाग की है. यहां उत्खनन के लिए खनन विभाग की ओर से जरूरी शर्ते पूरी कर दी गयी है. 16.26 हेक्टेयर वन भूमि में से 3.3875 हेक्टेयर पर सरफेस राइट के लिए, जबकि 0.26 हेक्टेयर जमीन पर ड्रिलिंग के लिए आवेदन दिया गया है. 12.6125 हेक्टेयर वनभूमि पर अंडरग्राउंड माइनिंग होगी. राज्य वन विभाग से मंजूरी मिलने के बाद इसे भारत सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है. वहां से मंजूरी मिलने के बाद उत्खनन शुरू होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें