साबुन के कवर में मंगाओ 10 हजार
जमशेदपुर : बाल बंदियों को सुधारने के लिए करनडीह स्थित बाल सुधार गृह में कुछ बिगड़ैल बंदी अपनी हुकूमत चला रहे हैं. बिगड़ैल बंदियों ने गैंग बना रखा है, जो सुधार गृह में आने वाले नये बाल बंदियों से रहने, खाने के एवज में पैसे की मांग करते हैं. पैसे नहीं देने पर नये बंदियों […]
जमशेदपुर : बाल बंदियों को सुधारने के लिए करनडीह स्थित बाल सुधार गृह में कुछ बिगड़ैल बंदी अपनी हुकूमत चला रहे हैं. बिगड़ैल बंदियों ने गैंग बना रखा है, जो सुधार गृह में आने वाले नये बाल बंदियों से रहने, खाने के एवज में पैसे की मांग करते हैं.
पैसे नहीं देने पर नये बंदियों को यातना और पिटाई करते हैं. इसका खुलासा गुरुवार को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचा एक बाल बंदी सरोज (काल्पनिक नाम) ने मीडिया के समक्ष किया. घायल सरोज को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल के बंदी वार्ड में भरती कराया गया है. प्रभात खबर संवाददाता को सरोज ने पूरी घटना की जानकारी दी.