शर्मनाक: दिनदहाड़े टेंपो से उठा कर ले गये थे युवक, एक आरोपी पकड़ाया आदित्यपुर की युवती से गैंगरेप

आदित्यपुर: गुरुवार को दिन-दहाड़े बदमाश आदित्यपुर की एक युवती को जबरन टेंपों से टाटा-घाटशिला हाइवे मार्ग पर ले गये और भिलाई पहाड़ी के जंगल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया. युवती किसी तरह वहां से भागी. पुलिस ने उसकी चिकित्सा करायी. साथ ही त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को दबोच लिया. पुलिस उसके फरार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 8:06 AM

आदित्यपुर: गुरुवार को दिन-दहाड़े बदमाश आदित्यपुर की एक युवती को जबरन टेंपों से टाटा-घाटशिला हाइवे मार्ग पर ले गये और भिलाई पहाड़ी के जंगल में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया. युवती किसी तरह वहां से भागी. पुलिस ने उसकी चिकित्सा करायी. साथ ही त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को दबोच लिया. पुलिस उसके फरार दो साथियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. साथ ही इस कांड में प्रयुक्त टेंपो (संख्या जेएच 05 एवी 8461) को जब्त कर लिया है.

मालकिन के लिए सामान लाने निकली थी

पीड़िता की मां ने बताया कि उसकी बेटी शेर-ए-पंजाब के पास एक फ्लैट में नौकरानी का काम करती है. गुरुवार दोपहर करीब डेढ़ बजे उसकी मालकिन ने कुछ सामान खरीद कर लाने के लिए उसे भेजा था. साथ में अपनी मोबाइल भी दे दी थी, ताकि किसी प्रकार की दिक्कत हो, तो उससे बात कर सके. आकाशवाणी चौक के पास बदमाशों ने उसे जबरन टेंपो में बैठा लिया. उसके मुंह पर टेप साट दिया और ओढ़नी से उसके हाथ-पैर बांध दिये. इसके बाद उसे हाइवे स्थित भिलाई पहाड़ी के पास जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया.

चोरी के आरोप में जेल जा चुका है आरोपी

दुष्कर्म के मामले में पकड़ा गया आरोपी मूल रूप से तमाड़ का रहने वाला है और यहां अपना टेंपो चलाता है. वह पीड़िता की बस्ती में अपने रिश्तेदार के यहां आया था. इससे पहले उसे कांड्रा पुलिस ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था.

तीन की संख्या में थे बदमाश

आदित्यपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह के अनुसार उक्त कांड में तीन लोग शामिल थे. उनमें से दो लोगों द्वारा हवस का शिकार बनाये जाने के बाद वह किसी तरह भाग निकली. तीसरा उसे खदेड़ने लगा. वहां पर पिकनिक मना रहे एक इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने बदमाशों को ललकार, तो वे टेंपो छोड़ कर फरार हो गये. छात्रों द्वारा दी गयी सूचना पर एमजीएम थाना की पुलिस फौरन घटना स्थल पर पहुंची और पीड़िता के परिजनों को घटना की जानकारी दी. गुरुवार की शाम प्राथमिकी दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version