एआइआरएफ की पीएनएम 14 को

-इसके पहले हुई पीएनएम में 135 मुद्दे उठे थे, दस मुद्दों पर रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दी थी.वरीय संवाददाता, जमशेदपुररेेलवे बोर्ड प्रशासन के साथ ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआइआरफ) की पीएनएम (परमानेंट निगोसिएशन मीटिंग) 14 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित किया गया है. पीएनएम में शामिल होने के लिए एआइआरएफ के उपाध्यक्ष गौतम मुखर्जी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 6:01 PM

-इसके पहले हुई पीएनएम में 135 मुद्दे उठे थे, दस मुद्दों पर रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दी थी.वरीय संवाददाता, जमशेदपुररेेलवे बोर्ड प्रशासन के साथ ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआइआरफ) की पीएनएम (परमानेंट निगोसिएशन मीटिंग) 14 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित किया गया है. पीएनएम में शामिल होने के लिए एआइआरएफ के उपाध्यक्ष गौतम मुखर्जी और दपू रेलवे मेंस कांग्रेस के महासचिव आशीष मुखर्जी दिल्ली जायेंगे. उक्त जानकारी दपू रेलवे मेंस कांग्रेस के एडिशनल जनरल सेक्रेटरी जवाहरलाल ने दी. गौरतलब हो कि इससे पहले रेलवे बोर्ड प्रशासन के साथ ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन ने 17 जनवरी को पीएनएम किया था. इसमें कुल 135 मुद्दे उठाये गये थे, इनमें से 10 मामलों को प्रशासन ने हरी झंडी दी थी. 14 दिसंबर को होने वाली पीएनएम में बचे हुए 125 मुद्दों पर विचार विमर्श किया जायेगा. उठ सकते हैं ये मुद्दे – रेलवे में लंबे समय से रिक्त पदों को अविलंब भरने- ट्रैकमैन समेत अन्य विभागों में प्रोमोशन- कैडर री-स्ट्रक्चिरिंग कर सभी विभागों मंे प्रोमोशन- स्टेशन मास्टर का 2800 से बढ़ा कर 4200 ग्रेड पे

Next Article

Exit mobile version